अभिरुचि/ रुचि
अभिरुचि में व्यक्ति वस्तुओं या क्रियाओं का चयन करके उसे पसंद-नापसंद विमा में कोटिबद्ध करता है।
अभिरुचि/रुचि के कई प्रकार है जिनमे व्यक्त अभिरुचि, प्रकट अभिरुचि तथा आविष्कारिकात्मक अभिरुचि प्रधान है।
अभिरुचि को प्रभावित करनेवाले कारक है- प्रारंभिक विद्यालय की
अनुभितियाँ माता-पिता का प्रभाव, भाई-बहनों की मनोवृत्ति, साथी-संगी की मनोवृत्ति, शैक्षिक सफलता, कार्य के प्रति मनोवृत्ति, शिक्षक, छात्र तथा स्कूल का सांवेगिक वातावरण इत्यादि।
अभिरुचि के मापन की दो विधि है- शिक्षक-निर्मित प्रविधियां तथा
मानक अभिरुचि आविष्कारिका।
अभिक्षमता
अभिक्षमता से तातपर्य किसी खास क्षेत्र या विषय में ज्ञान, अभिरुचि, कौशल इत्यादि विकसित करने की अन्तः शक्ति है।
अभिक्षमता के मापन में दो परीक्षण सर्वाधिक महत्वपूर्ण है- सामान्य अभिक्षमता परीक्षण तथा विशिष्ट अभिक्षमता परीक्षण।
सामान्य अभिक्षमता परीक्षण को बहुअभिक्षमता परिक्षणमाला कहा
जाता है। इनमें DAT एवं GATB सर्वाधिक प्रचलित है।
विशिष्ट अभिक्षमता परीक्षण को एक कारक अभिक्षमता परीक्षण कहा
जाता है।
Please do not Enter any Spam Link in the Comment box.