बच्चों के सवाल ओर परेंट्स के जवाब
9-10 साल के बच्चों के सवाल ओर उनके सही जवाब क्या हो सकते है?
1) बच्चा माँ के शरीर से बाहर कैसे आता है?
इस उम्र तक आते
आते बच्चों में थोड़ी बहुत समझ आ जाती है कि इस बारे में वह सोच शके, समझ शके।
आप उन्हें बता
सकते है कि बच्चा माँ के पेट मे होता है, जब बच्चा पैदा होने वाला होता है तो माँ के पेट के अंत मे
मौजूद सर्विक्स फैलने लगती है, वंहा की मास
पेसिंया बच्चे को बाहर धकेलने लगती है और बच्चा माँ के प्राइवेट पार्ट के जरिये
बहार आ जाता है। इस पूरी प्रक्रियामें कुछ घण्टो का वक्त लगजाता है।
2) अक्सर बच्चों के
मन मे सवाल उठता है कि क्या में बच्चा पैदा कर सकती/सकता हूं?
लड़की हो या लड़का
दोनो के मनमे यह सवाल उठ सकता है, क्या वो भी ऐसा कर
सकते है।
उन्हें इस सवाल का
जवाब आप इस तरह से दे सकते है। नही आप ऐसा नही कर सकते। बच्चा पैदा करने के लिए
हमे शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से हमे मजबूत और
विकसित होना जरूरी है। अभी तुम्हारा शरीर उतना विकसित नही हुवा है, तुम्हारे शरीर के अंदर वह सभी प्रक्रिया
अभी शरू ही नही हुवी है, जो बच्चा पैदा करने के लिए जरूरी हो।
लेकिन जब तुम थोड़े बड़े हो जावोगे तो तुम्हारा शरीर इस काम के लिए तैयार होजायेगा।
*बाल यौन शोषण से
कैसे बचें?
बच्चों का योन
शोषण करने वाले लोग देखने मे तो सामान्य ही होते है। लेकिन देखा यह गया है कि ऐसे
लोग बच्चों से जरूरत से ज्यादा वक्त बिताते हैं। और उनके साथ ज्यादा घुलने मिलने
की कोशिश करते है। ऐसे लोगोको पकड़ना या उनकी पहचान कर पाना आसान नही होता। कई बार
ऐसे लोग आपके बेहत नजदीकी भी हो सकते है। जिन पर आप शक भी न कर पाये। ऐसे में
बेहतर यही होगा बच्चोंको बाल यौन शोषण के बारे में परिचित कराये ओर उसे साफ - साफ
बताये की कोई भी अगर ऐसी कोई हरकत करे तो वह आपको तुरंत बताये।
*कैसे समझाए बच्चों
को?
योन शोषण से बच्चे खुदको बचा शके इसके लिए यह जरूरी नही है कि उन्हें पूरी Sex Education दी जाए। माँ अपने पांच साल की बेटीको कुछ इस तरह से बता सकती है। कि बेटा टच तीन तरह के होते है।
1.गुड़ टच, 2.बेड टच, 3.सीक्रेट टच।
गुड़ टच वह होता है
जिसे तुम्हे खुशी मिलती हो। जैसे तुम्हे कोई गले लगा ले। तुमसे हाथ मिला ले , तुम्हारी पीठ थपथपाये या हाई फाई करे।
दूसरी तरह बेड टच
तुम्हे परेशान करता है। इसे तुम्हे बुरा लगता है। मसलन तुम्हे कोई नोचले, चूंटी काट ले या किक मार दे।
ओर अब बात सीक्रेट
टच की। सीक्रेट टच के दो हिस्से होते है। पहला हिस्सा वह है, यह टच तुम्हारे प्राइवेट पार्ट पर किया
जाता है, यानी शरीर के उन हिस्सों पर जो
स्विमिंगशूट पहनने के दौरान कवर हो जाते है। मोटे तौर पर यह तीन अंग है सीना, बॉटम ओर आगेका हिस्सा। ये प्राइवेट
हिस्से है। इन्हें देखने या टच करने का अधिकार किसीको नही है।
सीक्रेट टच का
दूसरा हिस्सा यह होता है कि ऐसा टच करनेवाला व्यक्ति तुम्हे यह कहेगा कि इस बातको
किसी से मत कहना। हो सकता है कि यह तुम्हें डराये ओर धमकाये भी के यह बात तुम्हें
किसीको नही बतानी है।
यंहा यह जानना
जरूरी है कि नहलाते वक्त माँ ऐसा कर सकती है। वह सीक्रेट टच नही है। क्योंकि वह
कभी नही कहती कि यह बात किसी को मत बताना। इसी तरह डॉक्टर भी इन जगह टच कर सकता है, वह भी सीक्रेट टच नही है। क्योंकि डॉक्टर
भी यह कभी नही कहते कि तुम यह किसी से मत कहना। हालांकि डॉक्टर यह चेकअप तभी कर
सकते है जब तुम्हारे माँ या पापा मे से कोई तुम्हारे साथ हो। लेकिन अगर कोई सख्श
ऐसी जगह पर टच करे और तुम्हे धमकाये या कहे यह बात तुम किसी से मत बताना तो ये बात
तुरंत अपने मम्मी या पापा से जरूर बतानी है।
*उलझन भरी स्थितियों से कैसे निपटें?
1) बच्चा परेंट्स को
लव मेकिंग करते देख ले?
अगर बच्चा परेंट्स को प्राइवेट पालो में देख ले तो उसके मन पर इसका गहरा असर हो सकता है। ऐसे में उसे हर बात समझना जरूरी है। अगर परेंट्स ऐसी स्थितिमे नही है कि बच्चे के सामने आ सके ओर बच्चा अचानक कमरे में आ जाता है। तो आप हड़बड़ाए नही। उसे आराम से कह दे बेटा अभी माँ - पापा को प्राइवेट टाइम चाहिए। अभी अपने कमरे में चले जावो। कुछ ही मिनिट में हम आपसे बात करेंगे। बाद में बच्चे को प्यार से समझाए की मां-पाप एक दूसरे को प्यार कर रहे थे। ऐसा करते वक्त हम दरवाजा बंद कर लेते है। क्योंकि यह सब प्राइवेट होता है। आज हम दरवाजा बंद करना भूल गए है। अगर बच्चा अभी भी परेशान है तो उसे समझाए की ना तो उसने ऐसे अचानक आके गलती की है, ओर ना ही माँ-पापा कोई गलत काम कर रहे थे। यह सब नॉर्मल है। कोशिश करे कि बच्चे के मन मे कही यह भाव ना पनप ने पाये माँ को परेशान कर रहे थे।
*टीवी देखते वक्त
लव मेकिंग या किसिंग सीन आये तो क्या करना चाहिए?
टीवी देखते वक्त
अगर अचानक किसिंग सीन या लव मेकिंग सिन आ जाये तो हड़बड़ाए नही ओर ना ही टीवी बंध
करने या चेनल बदलने की कोशिश करे। सहज भाव से उसे वैसे ही चलने दे और जब सिन खत्म
हो जाये, तो बच्चे को देखे अगर वह असहज है, या खुद ही उस बारे में पूछ बैठता है। तो
इसे शिक्षा देने का एक मौका समझे। बच्चे को उसकी उम्र के मुताबिक समझा सकते हो।
मसलन ये लोग आपस मे प्यार कर रहे थे । या ये दो बड़े लोगो के बीच प्यार करने का
तरीका है। अगर आप असहज हो गए या चेनल बदला तो बच्चे पर गलत असर हो सकता है। लेकिन
उसे सही सूचना देने से उसपर गलत असर कभी नही होगा।
*बच्चा बड़ो को कपड़े
बदलते या नहाते चुपचाप देखे तो क्या करना चाहिए?
जिज्ञासा के चलते बच्चे छुप कर बड़ो को कपड़े बदलते या नहाते देखने की कोशिश करते है। ऐसा होना नॉर्मल है। ऐसे में उसे समझाए की यह बात गलत है। किसी को भी छुप कर नही देखना चाहिए। उसे कहे कि तुम्हे भी यह अच्छा नही लगेगा कि कोई तुम्हे छिप कर देखे। इस लिए तुम्हे भी ऐसा काम नही करना चाहिए । भूल कर भी बच्चेको डांटे नही। उसे यह अहसास न होने दे कि उसने कोई गलत काम किया है, अगर बच्चे को थोड़ी समज है तो उसे पुरुष और स्त्री के अंगों के बारे में थोड़ी जानकारी दी जा सकती है।
*बच्चों को समझते
वक्त परेंट्स किन बातों का ध्यान रखे?
बच्चे को सेक्स सबंधी ज्ञान देने की कोई उम्र नही होती । यह हर बच्चे के स्तर पर निर्भर करता है। वैसे sex Education तभी शरू हो जाती है, जब वह पालने में होता है, बच्चे जब भी सेक्स सबंधी सवाल पूछे, तो उसे एक मोके के तौर पर देखना चाहिए। तब आप बच्चे के sex Education की शरुआत कर सकते है। बच्चे जब भी ऐसे सवाल पूछते है तब उन्हें इन सवालों के जवाब एकांतमे दिए जाये। अगर बच्चा किसी के सामने सवाल पूछता है तो उसे प्यार से कह दे कि इस बारे में हम तुम्हे बाद में बताएंगे । ओर इस वादे को आप पूरा भी करे। किसी भी सवाल का जवाब इस अंदाज में न दिया जाए जो बच्चे की भावनाओ को भड़काए या उत्तेजित करे। आप जो भी बता रहे हो वह उनकी उम्र के मुताबिक हो। वैसे ज्यादा ज्ञान भी दे देंगे तो उसे कोई नुकसान नही होगा। ज्ञान कभी हानिकारक हो ही नही सकता। अगर बच्चा शांत स्वभाव का है तो उसे इस विषय पर ज्यादा बाते बता सकते है। जब कि चंचल बच्चों को थोड़ा कम ज्ञान देना ही ठीक होता है।
अगर कभी बच्चे को
किसी सवाल का जवाब नही मालूम है, या उसने कोई ऐसा
सवाल/प्रश्न पूछ डाला जिसका जवाब देने में आप हिचकते हो, या नही देना चाहते तो आप उसे कह शकते है
कि तुम्हारा सवाल बहोत अच्छा है। लेकिन हमें अभी इस सवाल का जवाब मालूम नही है। हम
इसका जवाब मालूम करके जवाब देने की कोशिश करेंगे।
ध्यान रखे माँ-बाप
का आपस मे या फिर बच्चों के प्रति जैसा बर्ताव होगा बच्चा सेक्स सबंधी ज्ञान उस
रूप में लगा। जिन माँ-बाप मे प्यार और बच्चों से अच्छे से व्यवहार और प्यार करते
है, उन बच्चों में सेक्स सबंधी ज्ञान में
ज्यादा ओर बेहतरीन तरीके से बढ़ोतरी होती है।
Please do not Enter any Spam Link in the Comment box.