Top Best Hindi Love Shayri|हिंदी लव शायरी

Apni Hindi
0

 

Hindi Love Shayri/ टॉप हिंदी लव शायरी

 

 

मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए..

बल्कि जब तक तू साथ है,

तब तक जिंदगी चाहिए....

 

 

तुम बहुत पसंद हो मुझे,

वजह मत पूछना,

मालूम नहीं मुझे...

 

 

इस कदर टूट के चाहो,

न तुम्हें होश रहे न मुझे होश रहे...

 

 

सच्ची मोहब्बत बातों से नहीं,

अपनी प्यार की कदर करने से होती है....

 

 

अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते है,

जब तुम्हारा नाम सुनकर हम मुस्कुरा देते है...

 

 

ख्वाहिश इतनी है की कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो,

वक्त चाहे जैसा भी हो, बस तू मेरे करीब हो....

 



इश्क में कहा कोई उसूल होता है,

यार चाहे जैसा भी हो कबूल होता है...

 

 

 

कैसी लत लगी है, तेरे दीदार की

बात करो तो दिल नहीं भरता,

ना करो तो दिल नहीं लगता...

 

 

हमें कहाँ मालुम था की प्यार क्या होता है,

बस एक तुम मिले और

जिंदगी मोहब्बत बन गई...

 

 

हम इश्क के उस मुकाम पर खड़े है जहाँ,

दिल किसी और को चाहे तो गुनाह लगता है....

 

 

 

मेरे लिए सुकून का मतलब,

आपका वो थोडा सा वक्त

जो सिर्फ मेरे लिए होता है...

 

 

 

कितना प्यार करते हैं तुमसे

हमें कहना नहीं आता

 बस इतना जानते है,

तुम्हारे बिना रहना नहीं आता...

 



Two Line Hindi Love Shayri/दो लाइन  हिंदी लव शायरी


 

मेरे नाम के साथ तेरे नाम का सहारा चाहिए,

समझ गए ना तुम, 👀या कुछ और इशारा चाहिए...

 

 

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,🌏

प्यार वो है जो 💝दिल से निभाया जाए..

 

 

एक उम्र बीत चली है तुझे चाहते हुए,

तू आज भी बेखबर है.. कल की तरह...

 

 

मोहब्बत की हद न देखना जनाब,🔄

सांसे ख़त्म हो सकती है, पर मोहब्बत नहीं...

 

 

कोई अजनबी ख़ास हो रहा है,

लगता है मुझे भी 💞प्यार हो रहा है...

 

 

जब प्यार किसी से होता है,

हर दर्द 💊दवा बन जाता है,

क्या चीज मोहब्बत होती है,

एक शख्स खुदा बन जाता है....

 

 

 

नाराजगी भी बड़ी प्यारी सी चीज है,

चंद पलो में प्यार को दुगुना कर देती है...

 

 

 

तेरी मोहब्बत भी कितना सुंदर अहसास है,

कभी दूर तो कभी लगता 💟दिल के पास है...

 

 

तेरे इश्क में ‘नीलाम हो जाऊ,

आखरी हो बोली ‘मेरी

और में तेरे ‘नाम’ हो जाऊ....

 

 

तू ही मेरी ख़ुशी,

तू ही मेरा जहान है,

कैसे यकीं दिलाऊ पगली,

तुझमे ही बसी मेरी जान है...

 



क्रियात्मक अनुसंधान के चरण Click Her

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not Enter any Spam Link in the Comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)