भाई दूज शायरी, भाई दूज पर शायरी, भाई
के लिए शायरी, Happy bhai dooj shayari, status, wishes, Text sms in hindi
खुशनसीब होती है वो बहन जिसे भाई का प्यार मिलता है,
खुशनसीब होते है लोग जिन्हें यह संसार मिलता है,
भाई दूज के त्यौहार की सभी को शुभ कामनायें.
जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा,
एक बात से जरुर घबराया होगा,
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी लड़कियों का?
तब उसने सबके लिए एक भाई बनाया होगा!
भाई दूज की शुभकामनाएं
बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार...
👫भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं👫
भाई-दूज के इस पावन अवसर पर आपकी
हर मनोकामना पूर्ण हो और
वो हर चीज आपके पास रहे,
जो आपके लिए जरुरी हो...
हेप्पी भाईदूज
मुँह पर कड़वा बोले,
पर पीठ पीछे दुनिया के सामने
बहन की तारीफ़ करे.
वो भाई ही होता है!!!
प्यारे भैया घर मेरे आना,
मुस्कुराकर गले मुझे लगाना,
मिठाई और खाना खा कर जाना,
दुआएं लेकर मेरी जाना...
चंदन की खुश्बू, रेशम का हर,
धूप की सुगंध,दीयों की फुहार,
दिल की उम्मीदें अपनों का प्यार,
मंगलमय हो ये गोवर्धन का त्यौहार...
हेप्पी भाई दूज
बहनों की यही है बस कामना,
करना न पड़े भाइयो को
‘मुसीबतों का सामना’
हमेशा जिंदगी में रहे खुश,
यही है भाई-दूज की शुभकामना
जैसे दोनों आँख एक साथ होते है,
वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते है,
भाई-दूज की आपको हार्दिक शुभकामनाएं....
भाई जब मेरे घर आया,
मेरा दिल बहुत हर्षाया,
प्रेम से मैंने तिलक लगाया,
प्रेम से भाई-दूज मनाया.
भाई-दूज के शुभ अवसर पर,
आपके लिए ढेर सारी शुभकामनाएं,
आपके जीवन मैं सुख-शांति और
समृद्धि हमेशा बनी रहे.
Happy Bhaiya Dooj
भाई दूज का है आया शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं भाईओ के लिए हजार,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे यह बंधन ✊हमेशा खूब.
बहन मांगे भाई का प्यार,
नहीं मांगे कोई उपहार,
रिश्ता अटूट रहे हमेशा,
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार..
भाई दूज की शुभकामना
याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
अब किससे छेड़छाड़ करू,
मेरी बहना तेरी बहुत याद आती है.
👯Happy Bhai-Dooj
भाई दूज का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बोछार है,
रिश्ता बंधा 🎀 है एक धागे में
ये भाई-बहन का प्यार है..
Wishes U a Very Happy Bhai Dooj
भाई दूज का आया शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं, भाईओ का प्यार,
भाई-बहन का अनमोल रिश्ता बहुत खूब,
बना रहे यह बंधन हमेशा अटूट.
💞हेप्पी भाई-दूज💞
बहनों की यही है बस कामना,
करना ‘ना’ पड़े भाइयो को
मुसीबतों का सामना,
हंमेशा जिंदगी में रहे खुश,
यही भाई-दूज की शुभकामना.
🅷🅰🅿🅿🆈 🅱🅷🅰🅸 🅳🅾🅾🅹
Dear Brother,
Its Our Day and Diwali is Here
To Say Happiness,
Cheer and Success too and
Showered Especially for
Me and You.
🅷🅰🅿🅿🆈 🅱🅷🅰🅸 🅳🅾🅾🅹
चंदन का टिका रेशम का धागा,
खुशियों की फुहार,
मुबारक हो आप सभी को भाई दूज का त्यौहार!!!
बहने होती है प्यारी,
बाते करती है निराली,
खुशियाँ देती है बहुत सारी..
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
भाई दूज पर भाई
को क्या देते हैं?
भाईदूज को भैया दूज, भाई टीका, यम द्वितीया, भ्रातृ द्वितीया आदि नामों से भी जाना जाता है।
इस दिन बहनें पूजा करती हैं, कथा कर व्रत रखती हैं और भाई को तिलक करती हैं।
भाई दूज क्यों
मनाया जाता है?
यह बहन-भाई के रिश्ते के बीच के बंधन और प्यार को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता
है। भाई दूज रक्षा बंधन के भारतीय त्योहार के समान है क्योंकि यह एक भाई और बहन के बीच
अटूट बंधन को मनाने के लिए मनाया जाता है।
भाइयों को क्या गिफ्ट देना चाहिए?
Please do not Enter any Spam Link in the Comment box.