आकलन एवं मूल्यांकन|Assessment and Evaluation in Hindi

Apni Hindi
0

  मूल्यांकन एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, जो शिक्षा की सम्पूर्ण प्रणाली का अभिन्न अंग है, तथा जिसका शैक्षिक उद्देश्यों से घनिष्ठ सबंध है।


अल्पकालीन मूल्यांकन के द्वारा विद्यार्थी के विकास तथा पाठ्यक्रम के विकास का पता लगाया जाता है।



सतत एवं व्यापक मूल्यांकन में, व्यापक मूल्यांकन का तातपर्य शैक्षिक एवं सह-शैक्षिक क्षेत्र के मूल्यांकन से है।


बच्चों का मूल्यांकन सतत एवं व्यापक मूल्यांकन द्वारा होना चाहिए।



विद्यालय आधारित आकलन में बाह्य परीक्षकों की अपेक्षा शिक्षक अपने शिक्षार्थियों की क्षमताओं को बेहतर जानते है।







Assessment and Evaluation in Hindi




उपलब्धि का आकलन एवं प्रश्नों के निर्माण की तकनीक



प्रश्न शिक्षक और छात्र दोनों के बीच संवाद की ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा पूरी कक्षा को क्रियाशील बनाया जा सकता है तथा चिंतन की प्रक्रिया और दिशा शुरू की जा सकती है।



प्रश्न मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है- वस्तुनिष्ठ प्रश्न, निबंधात्मक प्रश्न एवं संक्षिप्त उत्तर वाले प्रश्न।



परामर्श (Counselling) का उद्देश्य है बच्चों को समझना, बच्चों में कमी के कारणों का पता लगाना तथा बच्चों को समायोजन में सहायता प्रदान करना।




📌  पिछड़ेविकलांग तथा मानसिक रूप से पिछड़े बालक Click Her

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not Enter any Spam Link in the Comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)