दर्द भरी शायरियाँ|Hindi Motivational Status

Apni Hindi
0

दर्द भरी शायरियाँ




 मेरी गलतियां मुझसे कहो

दूसरों से नहीं,
क्योंकि सुधरना मुझे है
दूसरों को नहीं।





जितना आप सरल सीधे
और नरम दिल के रहोगे,
आप उतने ही चतुर लोगों द्वारा
खदेड़ दिए जाओगे।






में उस रास्ते पर भी अकेला चला हूं,
जंहा मुझे किसी की सख्त जरूरत थी...!






बने बनाए रास्ते पर तो 
सब चलते है,
लेकिन सफल व्यक्ति अपने 
रास्ते खुद बनाते है।







जिसको एक रुपए की भी
कीमत पता होती है,
वह करोड़ों मिलने पर भी
कभी घमंड नहीं करता।










कभी - कभी आपको सबसे अच्छा 
पाने के लिए सबसे बुरे दिन से 
गुजरना पड़ता है।





जब वक्त अच्छा होता है,
तब नफरत करने वाले भी
चाहने लगते है,
लेकिन जब वक्त बुरा होता है,
तो चाहने वाले भी
नफरत करने लगते है।






वक्त की धूप में पकी हुई चीज 
वाकई कीमती होती है,
तभी तो अंगूर से ज्यादा कीमत
किशमिश की होती है।





दर्द भरी शायरियाँ





जिंदगी में कभी किसी को 
दोष मत दीजिए,
अच्छे लोग खुशियां लाते है,
और बुरे लोग तजुर्बा दे जाते है।






बुराई ढूंढने का शौक है तो,
शरुवात खुद से कीजिए
दूसरों से नहीं।








जिंदगी जीने के लिए मिली थी,
लोगों ने सोचने में ही गुज़ार दी।





वक्त के साथ चलना कोई जरूरी नहीं,
सच के साथ चलिए एक दिन वक्त
आपके साथ चलेगा।







बहुत छोटी सी 
मगर बहुत सच्ची बात है।
"आपका स्वभाव ही 
आपका भविष्य है"।





जो बिन कहे सुन ले,
वो दिल के बेहद करीब होते है,
एसे नाजुक ऐहसास बड़े भाग्य से 
नसीब होते है।





कुछ अपनों ने हमें 
उदास कर दिया,
वरना लोग हमसे मुस्कुराने का 
राज पूछा करते थे ।







बीतता वक्त है,
लेकिन खर्च हम हो जाते है,
कैसे नादान है हम,
दुःख आता है तो अटक जाते है,
और सुख आता है तो
भटक जाते है हम।





हजारों उलझने राहों में
और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है जिंदगी
चलते रहिए जनाब।





उम्मीद कभी हमें
छोड़ कर नहीं जाती,
जल्दबाजी में हम लोग ही 
उसे छोड़ देते है।






सत्य अपने लिए रखना,
प्रेम दूसरे के लिए,
और करुणा सबके लिए
यही जीवन का व्याकरण है।।






अगर आप बहुत बुरे वक्त से 
गुजर रहे है तो 
चलते रहिए, रुकिए मत
बुरा वक्त गुजर जाएगा।






जिंदगी तो 
अपनी ही होती है,
पर जीना 
दूसरों के लिए
पड़ता है।





हार जाना गलत नहीं है,
हार मानना गलत है।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not Enter any Spam Link in the Comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)