What is Difference Between E-mail or G-mail in hindi

Apni Hindi
0

 

 

G-mail ओर E-मेल में क्या अंतर है?


आज हम इस पोस्ट में जानेंगे E-mail ओर G-mail में क्या अंतर होता है। तो दोस्तो सही जानकारी के लिए पोस्ट को पूरी पढ़े। ताकि आप जो जानकारी लेने आये हो वह आपको यंहा से मिल जाये। अगर आप student है या फिर Job इंटरव्यू के लिए जाने वाले है, तो आपके लिए यह जाना जरूरी है।



सबसे पहले हम जान लेते है कि E-mail क्या होता है?

E-mail



E-mail
एक प्रकार से लेटर लिखना है। जो हम पहले के समय करते थे, फिर पोस्ट द्वारा डाकिया को देते थे और जो उसपर पता होता था वंहा डाकिया वो लेटर दे देता था। उसको हम mail भेजना या mail लिखना कहते थे।


post mail



समय बदलता गया और वही फॉर्मेट डिजिटल हो गया। अब कम्प्यूटर से एक स्थान से दूसरे स्थान हम लेटर को भेजते है, उसे हम E-mail या फिर इलेक्ट्रॉनिक Mail कहते है।


E-mail
भेजने के लिए हमे उस व्यक्ति की E-mail ID चाहिए होती है। और अपनी भी E-mail ID होना जरूरी होता है।



E-mail ID
पर दो चीजें होती है। एक होता है यूजर नेम ओर एक होता है सर्विस प्रोवाइडर का नाम @ के बाद जो भी नाम लिखा होता है वो सर्विस प्रोवाइडर का नाम और शरू में जो होता है वो अपना यूजर नाम होता है।



जैसे कि हम पहले जब मेल(लेटर) लिखते थे तो उसका एड्रेस हुवा करता था वैसे ही शरू में जो यूजर नेम जो होता है वो हमारा एड्रेस होता है।



किस से हम भेज रहे है Indian post या फिर कोई दूसरा सर्विस प्रोवाइडर है जेसे कुरियर हुवा।
ऐसे ही E-mail ID में भी होता है। एक आपका हो जाता है एड्रेस ओर एक आप किस सर्विस प्रोवाइडर से mail भेज रहे हो। तो आप E-mail के बारे में जान गए हो।



यंहा पर एक डाउट यह आपके मनमे आएगा कि हमारा जो एड्रेस होता है उसमें लिखा होता है कि xyz@gmail. com या फिर xyz@yahoo.com


आप कभी कभी कंपनीकी साइट देखते हो उसपर लिखा होता है cusetamr care@कंपनी का नाम.com तो ऐसा इसलिए होता है कि वो कंपनी जो है वो होस्ट खरीद लेती है और उस होस्ट पर एक E-mail ID बना लेती है, सर्वर बना लेती है। और फिर वो mail करती है। सभी का प्रोसेस एक प्रकार का होता है।



आपको बतादूँ की E-mail भेजने के लिए आपके पास ओर आप जिसे भेज रहे हो उसके पास mail ID होना जरूरी होता है।

E-mail ID
एक वर्चुअल होता है, एक एड्रेस होता है। जिस पर आप लेटर भेज सकते हो रिसीव कर सकते हो।



* अब हम जानते है कि G-mail ID क्या होता है?

G-mail


G-mail
Gmail

एक google की सर्विस है जिसके द्वारा आप E-mail भेज पाते है। अभी हमने जानकारी प्राप्त की है कि E-mail भेजने के लिए हमे एक एड्रेस की जरूरत होती है, तो वह जरूरत google पूरी करता है।



हमे एक यूजर ID की जरूरत होती है वह ID google प्रोवाइड करता है। यंहा पर हमें एक यूजर नेम मिलता है और @gmail.com मिलता है। इस से यह पता चलता है कि google Gmail के द्वारा आपको सर्विस दे रहा है। और आपका ये यूजर नेम है। जब भी किसीका mail आता है आपके पास ओर लास्ट में लिखा हो @gmail. com तो ये जांलीजियेगा की ये google द्वारा E-mail सर्विस प्रोवाइड की गई है।



यंहा पर एक सिम्पलसा कॉन्सेप्ट है कि G-mail एक सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है, जिससे आप E-mail भेजने की सर्विस पाते है।



दोस्तो आपका डाउट क्लियर हो चुका होगा कि E-mail ओर Gmail क्या होता है।
Gmail
एक सर्विस प्रोवाइडर है जो हमे E-mail करने की सुविधा देता है।



इसको ओर आसान भाषा मे समझना चाहे तो अगर आपको किसी से फोन पर बात करना है, तो आपको कॉलिंग करनी होगी। कोल के लिए दोनो के मोबाइल में नेटवर्क ओर सिम होना चाहिए। इस तरह से जैसे दोनो के मोबाइल में नेटवर्क जरूरी है, उसी तरह E-mail ID भी mail भेजने के लिए जरूरी है।



बहोत सारी कंपनियां सिमकार्ड उपलब्ध कराती है, उसमे से कोई भी कंपनीका सिमकार्ड आप ले सकते हो। उसी तरह आपको किसीको mail भेजना है, तो आप किसी भी सर्विस प्रोवाइडर से सर्विस ले सकते है। जैसे G mail, yahoo ओर फिर रेडिफ हो। आप किसी से भी ये सर्विस ले सकते है।



जिस तरह से किसी भी कंपनीका सिम ले के जिस भी नेटवर्क पर आप कोल करना चाहते हो, जरूरी नही की आपके पास जिस कंपनी का सिमकार्ड है वही कंपनीका सिमकार्ड सामने वाले के पास भी हो। उसी तरह E-mail भेजने के लिए जरूरी नही की उसके पास भी आपका Gmail पे है तो उसका भी Gmail का ही हो। जिस तरह सिमकार्ड ओर नेटवर्क जरूरी है उसी तरह mail ID जरूरी है, चाहे Gmail पर हो या फिर yahoo पर हो कोई मेटर नही करता।



तो आप जान गए होंगे E-mail ID ओर Gmail ID क्या होता है और कैसे काम करता है। जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिये। और कमेंट करके हमे जरूर बताएं ताकि आगे भी ऐसी जानकारी हम आपको देते रहे।

 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not Enter any Spam Link in the Comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)