Bhulkar bhi kabhi kisi se ye 5 baate sher mat karna

Apni Hindi
0

कुछ बाते है वो कभी भी किसी से शेयर नही करनी है।


कुछ बाते है वो कभी भी किसी से शेयर नही करनी है।


लोग कहते है कि "शेयरिंग इस केयरिंग" पर कुछ बाते है वो किसी के साथ शेयर नही करनी चाहिए।

जब किसी से हम प्यार करते है, जिसमे कोई भी हो सकता है फ्रेंडस हो, फेमली मेम्बर हो कोई भी हो सकता है। जिसे हमारा लगाव होता है तो हम चाहते है कि उसके साथ अपने लाइफ की सारी बाते शेयर करे। लेकिन कुछ बाते ऐसी होती है, जिसे किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर नही करनी चाहिए। कुछ प्राइवेषी ऐसी होती है जो हर एक के लाइफ में होनी चाहिए। सारी चीजें आप शेयर करो पर कुछ पॉइंट में आपको बतावउगा वो आपको किसी से भी अपने पति या पत्नी से भी नही, आप करना चाहो तो पति-पत्नी के सबंध में कर भी सकते हो। पर किसी भी ओर रिलेशनशिपमे आपको ये बाते शेयर नही करनी है। पोस्ट पूरी पढ़ लेना फिर जज करना मुझे की में सही हु या गलत।



1, अपना गॉल कभी भी किसी के साथ शेयर मत करो।


सबसे पहला पॉइंट वो है आपका गॉल। आपका लाइफ में सपना क्या है, आप किस चीज के बारे में सोच रहे हो या फिर काम कर रहे हो या करने वाले हो ये चीजें आपको कभी भी किसी से शेयर नही करनी है।


Exampel:- 
मानलो एक लड़का है जो थोडासा दुबला पतला है या तो बहोत मोटा है। उसे जिम जाना है। और वो चाहता है कि पूरा महीना जिम में इतना हार्ड वर्क करे कि कम से कम 5-6 किलो वजन कम कर ही ले । पर आप ये बाते किसी से कह देते हो। या फिर दुबला पतला है वो थोड़ासा हेल्दी हो जाये, ओर वैसे डायट प्लान करने के बारे में सोच रहा है और उसने मन बना लिया स्टार्ट भी कर दिया है। पर बहुत सी ऐसी बाते है जो हम तुरंत जो अपने होते है कोई भी हो सकता है उसमें आपको ये बाते शेयर नही करनी है।



ये एक फेक्ट है कि जब आप अपने गॉल के बारेमे किसी को कह देते हो तो एक मेंटली सेटिस्फेक्शन आ जाती है। आपने स्टार्ट भी नही किया ओर किसी को कह दिया। इस तरह से बात 10 दिन बाद आपने अभी तक स्टार्ट नही किया पर बात फेल जाती है। और लोग कमेंट करते है कि देखलेते है वो क्या करता है। लोग ऐसी बाते करना शरू कर देते है।

आपने कहा था कि एक महीनेमें 5-6 किलो वजन कम कर देंगे। पर आपने शरू ही 15 दिन बाद किया तो आप 15 दिन में कितना कम करोगे। एक या दो किलो कम हो जाएगा पर वह कोई देखेगा नही। आपको लोगो से ताने मिलने लगेंगे। तुमने उनको ऐसा कहाथा ओर क्या हुवा? इस तरह लोग हसने लगते है।



खुद के गॉल्स के बारे में कभी भी किसी को कुछ नही बताना है। पहले अपना गॉल हासिल करलो लोगोको ऐसे ही पता चल जाएगा। आपका क्या गॉल था और आपने क्या हासिल किया वो वैसे ही लोगोको मालूम पड़ ही जायेगा। तो आपको अपने गॉल के बारेमे किसी को नही बताना है, इसमें आपका ही नुकसान है।

2, आप कितने पैसे वाले हो या कितने गरीब हो


आप कितने पैसे वाले हो या फिर आप कितने गरीब हो ये बाते कभी भी किसी से शेयर नही करनी चाहिए।

जिस लोगो के पास पहली बार थोड़ा ज्यादा पैसा आता है तो वो अचानक उनका एटीट्यूड बदल जाता है। ओवर एटीट्यूड आ जाता है। इस चक्कर मे लोगो के साथ गलत व्यवहार करते है, या फिर कुछ ऐसा कह देते है कि लोगो को लगता है कि वो तो बहोत पैसे वाला है।
पैसा हाथ का मेल है, पैसा एक ऐसी चीज है जो आज आपके पास कल किसी ओर के पास। हो सकता है इसी पेसो की वजह से आपका जो सबसे अच्छा दोस्त है या फिर कोई नजदीकी है उसको आप हर्ट कर देते हो।
या फिर हो सकता है कि आपके पास बहोत पैसा है ये सोच के आपके पीछे बहोत लोग पड़ सकते है। आपके बारे में लोग तरह तरह की बाते कर सकते है।



अगर आप यह भी कहते हो ना कि मेरे पास पैसा नही है, यही बार बार कहते हो ना तो लोग आपसे दूर भागने लगते है, ये बाते उनको इरिटेड करती है। आपसे परेशान हो जाते है यह सुन कर। ऐसे भी आपके दोस्त हो सकते है जिसके पास पैसा है, आपके पास नही है। वो आपके साथ कुछ प्लानिंग नही करेंगे, कुछ आपसे शेयर नही करेंगे । क्योंकि उन्हें लगता है कि कुछ शेयर करेंगे तो आप उसे जलोगे। ये सारी चीजें आपके रिलेशनशिप को खराब करेगी। आपके पास पैसा कितना है, क्या है क्या नही है ये सारी बाते किसी को नही बतानी है।

3, बीते हुवे कल की बात किसी के साथ शेयर नही करनी


कभी भी अपने बीते हुवे कल को किसी को कभी मत बताना। स्पेशयली आपकी जो बुरी यादें है, वो कभी भी किसीको मत बताना। हो सकता है कि आपने सच्चे मन से विश्वास कर के किसी दोस्त या सहेली को बताया। और वो लोग बात को हजम नही कर पाए । तो वो क्या करते है आपसे सुना और उनके पेट मे गड़बड़ होने लगी जब तक जो आपने कही बाते दुसरो के सामने उनकी उल्टी नही करते उनको आराम नही आता।



शायद आप दुःखी हो, आप परेशान हो, परेशानी में आपने ट्रस्ट कर के अपनी बात शेयर की उसने किसी ओर को कह दी। इस तरह से 10-15 दिन बाद आपका कोई पहचान वाला आपसे मिलके वो कहे कि क्या आपके साथ सच मे ऐसा हुवा था ? मुझे बहोत दुःख हुवा सुनके। उसे शायद उतनी तकलीफ हुवी भी न हो जितनी आपको बता रहा है।



हो सके तो अपनी बुरी यादें कभी भी किसी के साथ शेयर मत करो। अच्छी चीजें शेयर कर भी सकते हो। पर इससे भी बहोत लोग जलते है। जितना हो सके अपनी प्राइवेट चीजे कभी भी किसी के साथ शेयर मत करो।

आप अगर किसी के साथ शेयर करोगे तो वह उसमे मिर्च-मसाला डालके ऐसे बताएंग जैसे बहोत कुछ हो गया हो। वही बात घूम फिर के वापस आपके पास आएगी। उसमे कोई भी बात हो सकती है, आपके घर मे झगड़ा हुवा हो वह भी हो सकता है।

4, अपनी कमजोरी किसी को मत बतावो


कभी भी अपनी कमजोरी कसी को मत बताना क्योंकि सामने वाला इसीका फायदा उठा लेता है। हो सकता है कि वो दिखावा कर रहा है कि अपना है। जब आप कमजोर उसको बता ते हो तो कोई भी समय हो जब भी उनको मौका मिलता है तब इसका फायदा जरूर लेते है।
तो कभी भी अपनी कमजोरी किसी को मत कहना वरना बहोत से ऐसे लोग भरे है जिन्हें आप पहचान भी नही पावोगे वो आपका फायदा उठानर के लीये तैयार बैठे है।

5, किसी का सीक्रेट शेयर मत करो।


किसीने आप पर विश्वास कर के अपना सीक्रेट बताया है, ओर आपको उस सीक्रेट को दबाना है। किसीको बताना नही है। नही तो क्या होगा आपकी एक बहोत अच्छी रिलेशनशिप है वो टूट जाएगी। अच्छे रिश्ते बहोत ही कम मिलते है और बहोत ही मुश्किल से मिलते है।
किसीका सीक्रेट किसी के साथ शेयर नही करना है इस बात का ध्यान रखना है आपको।



ये जो 5 पॉइंट यहां पर आपको बताये है ये कैसे लगे आपको कॉमेंट करके जरूर हमे बतायेगा। ओर अपने फ्रेंड्स के साथ इसे शेयर करे ताकि उन्हें भी इस बात का ख्याल आ जाए। 

 


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not Enter any Spam Link in the Comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)