Friendship Day Shayri in Hindi|विश्व मित्रता दिवस|Friendship Day History

Apni Hindi
0

 

पहला विश्व मित्रता दिवस 30 जुलाई 1958 को विश्व मैत्री धर्मयुद्ध द्वारा प्रस्तावित किया गया था। 27 अप्रैल 2011 को संयुक्त राष्ट्र की आम सभा ने 30 जुलाई को आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय मैत्री दिवस के रूप में घोषित किया। हालांकि भारत समेत कुछ देश अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाते हैं। इस दिन दोस्त एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करने के लिए कलाई पर बैंड/मैत्री बैंड बांधते हैं। मित्र उपहार और मित्रता दिवस के ग्रीटिंग कार्ड भी साझा करते हैं।


Happy friendship day Best quotes



कुछ सालों बाद न जाने क्‍या समां होगा

न जाने कौन दोस्‍त कहां होगा

फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में

जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में

हैप्पी फ्रेंडशिप डे



हर कोई साथ हो ये जरुरी नहीं होता,

जगह तो दिल में बनायी जाती है,

पास होकर भी दोस्ती इतनी अटूट नहीं होती,

जितनी की दूर रह कर निभाई जाती है.

Happy Friendship Day




किसी बैंड से बांध सको,

इतना छोटा मेरे दोस्त का प्यार नहीं

हैप्पी फ्रेंडशिप डे




Happy friendship day Best Shayri



लोग दौलत देखते हैं,

 हम इज़्ज़त देखते हैं,

लोग मंज़िल देखते हैं,

हम सफ़र देखते हैं, 

लोग दोस्ती बनाते हैं,

 हम उसे निभाते हैं.

हैप्पी फ्रेंडशिप डे



ख़ुशी का पल हो तुम्हारे लिए ,

बहारों का गुलिस्ताँ हो तुम्हारे लिए ,

कामयाबी की मंज़िल हो तुम्हारे लिए ,

बस एक प्यारा सा दोस्त बनकर रहना हमारे लिए

Happy Friendship Day



सादगी किसी श्रृंगार से कम नहीं होती,

चिंगारी किसी अंगार से कम नहीं होती,

ये तो अपनी अपनी सोच का फर्क है वर्ना,

दोस्ती किसी प्यार से कम नहीं होती।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे







नाग पंचमी कैसे मनाई जाती है इतिहास और महत्व Click Her

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please do not Enter any Spam Link in the Comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)